4 Apr 2025, Fri

उत्तराखंड: अभिभावकों की बढ़ती चिंता: स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर कब लगेगी रोक? सरकार से अधिनियम लाने की मांग

हर वर्ष की तरह निजी स्कूलों मे फीस की बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों मे चिंता का विषय बना हुआ है। अभिभावकों नें सरकार से जल्द ही फीस को लेकर अधिनियम लाने की मांग करी है। वहीं नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने मांग की है कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि को रोकने के लिए एक समिति बनाई जाए। इस समिति में अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों को शामिल किया जाए, ताकि वे इस मुद्दे का समाधान निकाल सकें।

फीस नियंत्रण के लिए कार्रवाई जरूरी, सिर्फ कागजी आदेश नहीं

हर वर्ष निजी स्कूलों मे फीस को लेकर मुद्दा उठता है, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ लिखित निर्देशों तक ही सीमित रह जाता है। अभिभावकों का मानना है कि असल बदलाव सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर होना चाहिए। इसके लिए सरकार को एक ठोस कार्ययोजना बनानी होगी, जिसमें निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर सख्त निगरानी रखी जा सके इसलिए अभिभावकों का कहना है की सरकार इस पर जल्द से जल्द ठोस अधिनियम पारित करे। अभिभावकों का कहना है की सरकार केवल लिखित चेतावनी न देकर स्कूलों पर तुरंत करवाई करे ताकि और स्कूलों को इससे सबक मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *